कॉमेडियन वीर दास अमेरिका में एक कार्यक्रम को लेकर मुश्किल में फँस गए हैं। उस कार्यक्रम में भारतीय लोगों के दोहरे चरित्र को बताने पर कुछ लोगों ने उस बयान को 'भारत विरोधी' बताया है और दिल्ली और मुंबई में शिकायत दर्ज कराई गई है। सोशल मीडिया पर भी इस पर जबरदस्त प्रतिक्रिया हुई है। हालाँकि, कुछ लोगों ने यह भी कहा है कि वीर दास ने कार्यक्रम में कुछ भी ग़लत नहीं कहा है।
भारत के लोगों के दोहरे चरित्र बताने वाले कॉमेडियन वीर दास का विरोध क्यों?
- देश
- |
- 17 Nov, 2021
अमेरिका में स्टैंड अप कॉमेडियन वीर दास के 'मैं दो भारत से आता हूँ' कार्यक्रम को 'भारत विरोधी' बताने वाले लोग कौन? जानिए वीर दास ने क्या कहा है।

तीखा विरोध होने के बाद वीर दास ने मंगलवार को एक बयान जारी कर सफ़ाई दी कि 'मैं दो भारत से आता हूँ' में उनका उद्देश्य देश का अपमान करना नहीं था। उन्होंने कहा कि उनका इरादा यह बताना था कि देश, अपने ऐसे मुद्दों के बावजूद महान है।