लोकसभा चुनाव में बीजेपी को शिकस्त देने के मक़सद से बना महागठबंधन आख़िरकार ढह गया। महागठबंधन में शामिल बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) सुप्रीमो मायावती ने इससे बाहर आने के पीछे जो कारण बताए हैं, वे किसी के गले नहीं उतर रहे हैं।
मायावती ने चुनाव में हार के लिए समाजवादी पार्टी (एसपी) को ज़िम्मेदार ठहराते हुए कहा है कि चुनाव में यादव मतदाताओं ने उत्तर प्रदेश में महागठबंधन का साथ नहीं दिया। हालाँकि उन्होंने यह भी कहा कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव और उनकी पत्नी डिंपल यादव से उनका कोई मनमुटाव नहीं है।
0 से 10 पहुँचीं मायावती, वोट शेयर बराबर, फिर भी बहाने?
- देश
- |
- |
- 5 Jun, 2019
बीजेपी को शिकस्त देने के मक़सद से बना महागठबंधन आख़िरकार ढह गया। लेकिन क्या मायावती जो कारण बता रही हैं, वे सही हैं या फिर वह झूठ बोल रही हैं।
