बीसीसीआई अध्यक्ष और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। रिपोर्ट में क्रिकेट बोर्ड के सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि उन्हें सोमवार रात एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रिपोर्टों के अनुसार गांगुली को दोनों टीके लग चुके हैं। वह हाल में कई गतिविधियों में भाग लेते रहे हैं।
सौरव गांगुली कोरोना पॉजिटिव, अस्पताल में भर्ती; मंत्री व सांसद भी संक्रमित
- देश
- |
- 28 Dec, 2021
बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली, सांसद डेरेक ओ ब्रायन और महाराष्ट्र सरकार में एक मंत्री कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जानिए, किनकी कैसे हैं हालात।

पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से ख़बर दी है कि 'उन्हें कल रात वुडलैंड्स नर्सिंग होम ले जाया गया था। उन्हें दवा दी गई है और फिलहाल उनकी हालत स्थिर है।' बता दें कि गांगुली को इस साल की शुरुआत में दो बार अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था। उन्हें हृदय संबंधी कुछ समस्याएँ थीं।