लगातार विवादों में चल रहे सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म फ़ेसबुक को लेकर उसकी एक पूर्व एम्प्लॉयी सोफ़ी झांग ने बड़ा खुलासा किया है। झांग ने कहा है कि फ़ेसबुक ने बीजेपी सांसद से जुड़े फ़ेक अकाउंट्स वाले नेटवर्क को नहीं हटाया। जबकि उसने चुनाव को प्रभावित करने वाले कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के फ़ेक अकाउंट्स के नेटवर्क के ख़िलाफ़ कार्रवाई की थी। ये नेटवर्क दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 के दौरान फ़ेसबुक के सामने आए थे।
‘फ़ेसबुक ने बीजेपी सांसद से जुड़े फ़ेक अकाउंट्स वाले नेटवर्क को नहीं हटाया’
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
फ़ेसबुक पर इससे पहले भी कई गंभीर आरोप लग चुके हैं। उस पर आरोप लगा था कि उसने बीजेपी के कहने पर कुछ लोगों के फ़ेसबुक पेज को अपने प्लेटफ़ॉर्म से हटा दिया।

सोफ़ी झांग इन दिनों बतौर व्हिसल ब्लोअर काम कर रही हैं। झांग ने कहा कि उन्हें फ़ेक अकाउंट्स वाले इन नेटवर्क के बारे में 2019 के आख़िर में पता चला था।
झांग ने एनडीटीवी के साथ बातचीत में कहा कि पहले उन्हें फ़ेक अकाउंट्स वाले इन चार नेटवर्क के बारे में पता चला। इनमें से दो बीजेपी के समर्थन वाले थे जबकि दो कांग्रेस के। इनमें से तीन नेटवर्क (दो कांग्रेस और एक बीजेपी) को हमने हटा दिया।