कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गाँधी ने मनरेगा के बहाने नरेंद्र मोदी सरकार पर तीखा हमला किया है और नसीहत भी दी है। उन्होंने प्रधानमंत्री को याद दिलाया कि वह जिस मनरेगा के ख़िलाफ़ थे, धीरे- धीरे उसके पैसे में कटौती करते रहे, संकट के समय वही ग़रीबों तक पहुँचने का सबसे कारगर हथियार बन कर उभरा है।
सोनिया : मोदी जी! मनरेगा को बीजेपी बनाम कांग्रेस न बनाएँ, इससे ग़रीबों की मदद करें
- देश
- |
- 8 Jun, 2020
सोनिया गाँधी ने कहा कि प्रधानमंत्री मनरेगा को और मजबूत करें और इसमें यह न सोचें कि यह मामला कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के बीच का है।
