कांग्रेस अब बीजेपी द्वारा उसके नेताओं को भ्रष्टाचारी बताने पर चुप नहीं बैठेगी। कांग्रेस ऐसे नेताओं के साथ पूरी ताक़त के साथ तो खड़ी दिखेगी ही, इसे मुद्दा भी बनाएगी कि मोदी सरकार विपक्षी नेताओं को चुन-चुन कर निशाना बना रही है। आईएनएक्स मीडिया मामले में तिहाड़ जेल में क़ैद पूर्व केंद्रीय मंत्री और पार्टी के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम से कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गाँधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के मिलने के क़दम से पार्टी ने यही रणनीतिक संदेश दिया है।