गोवा पुलिस ने बीजेपी नेता सोनाली फोगाट की मौत के मामले में उनके दो सहयोगियों को गिरफ्तार कर लिया है। इनके नाम सुधीर सांगवान और सुखविंदर वासी हैं। सोनाली फोगाट के भाई रिंकू ढाका ने बुधवार को अंजुना पुलिस में दर्ज कराई गई शिकायत में इन दोनों के नाम लिखे थे। सांगवान और वासी 22 अगस्त को फोगाट के साथ गोवा पहुंचे थे।
सोनाली फोगाट की हत्या मामले में दो अभियुक्त गिरफ्तार
- देश
- |
- 26 Aug, 2022
क्या सोनाली फोगाट की हत्या की गई। अगर हां तो क्यों? पुलिस इसकी पड़ताल में जुटी है।

इससे पहले फोगाटा के परिवार की शिकायत के बाद गुरुवार को आईपीसी की धारा 302 के तहत पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया था। पुलिस को जो पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट मिली है, उसमें कहा गया है कि सोनाली के शरीर पर चोट के कई निशान थे। ऐसा लगता है कि उसे किसी धारदार हथियार से मारा गया था।