पंजाब पुलिस ने पंजाब के लोकप्रिय गायक और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला की हत्या के आरोप में मनप्रीत सिंह नामक युवक को गिरफ्तार किया है। उसकी गिरफ्तारी उत्तराखंड से की गई है। सिद्धू की हत्या सोमवार को मानसा के पास की गई थी। मंगलवार को उनके गांव मूसेवाला में उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया, जिसमें भारी तादाद में जनता इस लोकप्रिय गायक को श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंची।