बीजेपी सांसद और पश्चिम बंगाल में पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष को पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने चेताया है। इसने पश्चिम बंगाल में पार्टी नेताओं के एक वर्ग के ख़िलाफ़ बोलने के लिए दिलीप घोष को फटकार लगाई है और कहा है कि वह ऐसा बयान मीडिया में न दें जिससे केंद्रीय नेतृत्व को शर्मसार होना पड़े। पार्टी ने कहा है कि उन्हें पहले भी इस तरह ध्यान रखने की नसीहत दी जा चुकी है।
बीजेपी ने दिलीप घोष को चेताया- आपके बयान से केंद्रीय नेतृत्व शर्मसार
- राजनीति
- |
- |
- 31 Jun, 2022
क्या बंगाल बीजेपी में सबकुछ ठीक नहीं है? बंगाल बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष को पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने क्यों चेताया कि उनके बयान से केंद्रीय नेतृत्व शर्मसार है? क्या जल्द ही बंगाल बीजेपी में कुछ हलचल होने वाली है?

बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा के निर्देश पर इस संबंध में घोष को पत्र लिखा है। उन्होंने एक दिन पहले ही यानी 30 मई को यह पत्र लिखा है।