दिल्ली पुलिस ने बुधवार शाम को कहा कि गायक और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला की हत्या का मास्टरमाइंड गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ही है। लॉरेस इस वक्त तिहाड़ जेल में बंद है। हालांकि पहले यह खबर आई थी कि लॉरेंस बिश्नोई से जब दिल्ली पुलिस ने तिहाड़ जेल में पूछताछ की थी तो उसने यही कहा था कि उसका इस मर्डर में हाथ नहीं है। उसी दौरान गोल्डी बराड़ नामक गैंगस्टर ने इस हत्या की जिम्मेदारी ले ली थी। गोल्डी बराड़ दरअसल लॉरेंस बिश्नोई के गैंग का सदस्य था।