केरल से कांग्रेस के सांसद शशि थरूर कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव लड़ेंगे। थरूर ने अपने प्रतिनिधि को कांग्रेस के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के पास फॉर्म लेने के लिए भेजा है। बताना होगा कि कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव में नामांकन 24 सितंबर से 30 सितंबर तक होने हैं। 8 अक्टूबर तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। एक से ज्यादा उम्मीदवार होने की सूरत में 17 अक्टूबर को मत डाले जाएंगे।