शिवसेना नेता प्रियंका चतुर्वेदी के बाद अब कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने भी 12 निलंबित राज्यसभा सांसदों के साथ एकजुटता व्यक्त करते हुए संसद टीवी पर टॉक शो नहीं करने का फ़ैसला किया है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने सोमवार को कहा कि जब तक विधायकों का निलंबन रद्द नहीं किया जाता है और द्विदलीयता के आचरण को बहाल नहीं किया जाता है, वह कार्यक्रम नहीं करेंगे। थरूर संसद टीवी पर टॉक शो 'टू द पॉइंट' की मेजबानी करते रहे हैं जिसमें वह कार्यक्रम में शरीक होने वालों से सवाल करते हैं।
सांसदों का निलंबन: प्रियंका चतुर्वेदी के बाद थरूर भी संसद टीवी के शो से हटे
- देश
- |
- 6 Dec, 2021
राज्यसभा से निलंबित 12 सांसदों के समर्थन में संसद के भीतर तो विरोध हो ही रहा है, संसद के बाहर भी सांसद एकजुटता दिखा रहे हैं। शशि थरूर ने कहा है कि वह संसद टीवी के शो में शामिल नहीं होंगे।

दो महीने पहले सितंबर में ही शशि थरूर और प्रियंका चतुर्वेदी को संसद टीवी के अलग-अलग कार्यक्रमों की मेजबानी की ज़िम्मेदारी सौंपी गई थी। प्रियंका को ‘मेरी कहानी’ नाम के कार्यक्रम की मेजबानी सौंपी गई थी। लेकिन उन्होंने सांसद टीवी से यह कहते हुए इस्तीफा दे दिया है कि जब वह राज्यसभा से निलंबित हैं तो संसद टीवी में रहने का क्या मतलब है।