loader

किसान आन्दोलन : पवार ने सचिन तेंदुलकर को दी नसीहत

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी और भारत रत्न से सम्मानित सचिन तेंदुलकर एक बार फिर विवादों के घेरे में हैं। पॉप गायिका रियाना (रिहाना) और पर्यावरणविद ग्रेटा तनबर्ग (थनबर्ग) पर पलटवार करते हुए ट्वीट करने के मुद्दे में तेंदुलकर की आलोचना की जा रही है।

ताज़ा घटनाक्रम में पूर्व कृषि मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता शरद पवार ने सचिन को नसीहत दी है कि वे दूसरे क्षेत्रों से जुड़े मामलों में बोलने से पहले सावधानी बरतें। 

ख़ास ख़बरें
बता दें कि पॉप गायिका रियाना ने ट्वीट किया था, 'हम इस पर चर्चा क्यों नहीं करते हैं', उन्होंने इसके साथ ही भारत में चल रहे किसान आन्दोलन पर सीएनएन में प्रकाशित ख़बर का लिंक लगाया था।
इसी तरह ग्रेटा तनबर्ग ने ट्वीट किया था कि वे 'भारत में चल रहे किसान आन्दोलन के साथ खड़ी हैं।'

कलाकारों का पलटवार

इस पर भारत के कई नेताओं, फ़िल्म कलाकारों ने ट्वीट कर उसका विरोध किया। अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी, अजय देवगन और लता मंगेशकर ने ट्वीट कर इसे भारत के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप बताया था। क्रिकेटरों में ऐसा करने वालों में विराट कोहली थी। सचिन ने ट्वीट कर इसे 'भारत की संप्रभुता पर ख़तरा' बताया था और कहा था कि 'पूरा देश एकजुट है।' 
शरद पवार ने कहा,

"कई लोगों ने इन सख़्शियतों पर तीखी टिप्पणियाँ की हैं। मैं सचिन को सलाह दूँगा कि वे दूसरे क्षेत्रों से जुड़े मामलों में बोलने में सावधानी बरतें।"


शरद पवार, अध्यक्ष, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी

पूर्व क़ृषि मंत्री ने कहा, "प्रदर्शनकारी किसान हैं जो पूरे देश को खिलाते हैं...उन्हें खालिस्तानी या आतंकवादी कहना सही नहीं है।"

बीजेपी का पलटवार

बीजेपी नेता मीनाक्षी लेखी ने शरद पवार की टिप्पणी पर पलटवार किया है। उन्होंने ट्वीट कर सवाल किया कि पवार ने मिया ख़लीफ़ा, रियाना और ग्रेटा तनबर्ग को क्या सलाह दी। 
बता दें कि शरद पवार कृषि मंत्री रह चुके हैं। बीजेपी ने पिछले महीने उनका एक पुराना बयान निकाला, जिसमें उन्होंने कथित तौर पर कृषि क्षेत्र में सुधार और निजी कंपनियों को काम करने की छूट देने की वकालत की थी। 
sharad pawar advises sachin tendulkar on rihana, greta thunberg attack - Satya Hindi

विवादों में रह चुके हैं सचिन

सचिन तेंदुलकर पहले भी विवादों में रह चुके हैं। उन्हें मनमोहन सिंह सरकार ने राज्यसभा का मनोनीत सदस्य बनाया, लेकिन राज्यसभा में वे बहुत ही कम बार गए, उनकी कम उपस्थिति को लेकर विवाद हुआ था और उनसे सवाल किए गए थे। 
मनमोहन सिंह सरकार ने ही उन्हें देश को सर्वोच्च पुरस्कार भारत रत्न से सम्मानित किया था। उस समय इस पर भी विवाद हुआ था। यह कहा गया था कि बीसीसीआई के अधिकारी और कांग्रेस पार्टी के नेता राजीव शुक्ल की वजह से उन्हें यह पुरस्कार मिला है। कांग्रेस पार्टी पर आरोप लगाया गया था कि उसने सचिन की लोकप्रियता को भुनाने और उसका राजनीतिक फ़ायदा उठाने की कोशिश की है। 
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

इंडिया गठबंधन से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें