सेबी प्रमुख माधबी पुरी बुच पर गंभीर आरोप लगने के बावजूद अभी तक उन्होंने इस्तीफा नहीं दिया। कांग्रेस ने सेबी प्रमुख पर दो-दो जगह वेतन लेने का आरोप लगाया था। इस मुद्दे पर प्राइवेट बैंक आईसीआईसीआई ने अपनी सफाई पेश की। लेकिन उससे आरोप और गंभीर हो गए। कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने मंगलवार को फिर प्रेस कॉन्फ्रेंस की और आईसीआईसीआई बैंक से सवाल किया कि सैलरी से ज्यादा पेंशन कैसे हो गई। कांग्रेस ने कहा कि बैंक ने जवाब देने की बजाय चिंताओं को बढ़ा दिया है।
सेबी प्रमुख पर फिर गंभीर आरोप, कांग्रेस ने पूछा- सैलरी से ज्यादा पेंशन कैसे
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
कांग्रेस ने सेबी प्रमुख माधबी पुरी बुच के खिलाफ ताजा हमला बोला है। कांग्रेस ने आईसीआईसीआई बैंक पर तथ्य छिपाने का आरोप लगाया।
