सीरियल किलर चार्ल्स शोभराज आज जेल से रिहा हुआ। तो वह इतनी सुर्खियों में क्यों है? क्या इस वजह से कि वह सीरियल किलर था? सीरियल किलर तो न जाने कितने पकड़े गए, लेकिन क्या किसी का नाम चार्ल्स शोभराज की तरह किसी को याद है?