हाथरस मामले की सीबीआई जाँच या एसआईटी जाँच पूर्व जज की निगरानी में होगी या नहीं इस पर सुप्रीम कोर्ट आज सुनवाई करेगा। इस मामले में एक जनहित याचिका लगाई गई है। इसमें सुप्रीम कोर्ट से अनुरोध किया गया है कि या तो सुप्रीम कोर्ट या हाई कोर्ट के पूर्व जज सीबीआई या एसआईटी जाँच की निगरानी करें। हाथरस में युवती से कथित गैंगरेप और हत्या के मामले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। उसकी हत्या के बाद भी पीड़ित परिवार को प्रताड़ित किए जाने और उन पर दबाव बनाए जाने के आरोप लग रहे हैं। यह मामला कितना संवेदनशील है यह इससे भी समझा जा सकता है कि इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मामले का स्वत: संज्ञान लिया है और 12 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश सरकार के आला अफ़सरों को पेश होने को कहा है।
हाथरस: पूर्व जज की निगरानी में सीबीआई जाँच होगी या नहीं, सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
- देश
- |
- 6 Oct, 2020
हाथरस मामले की सीबीआई जाँच या एसआईटी जाँच पूर्व जज की निगरानी में होगी या नहीं इस पर सुप्रीम कोर्ट आज सुनवाई करेगा। इस मामले में एक जनहित याचिका लगाई गई है।
