पत्रकार राजदीप सरदेसाई के ख़िलाफ़ न्यायपालिका से संबंधित उनके ट्वीट के लिए मुक़दमा किए जाने की ख़बरों को सुप्रीम कोर्ट के सूत्रों ने खारिज किया है और कहा है कि राजदीप के ख़िलाफ़ कोई अवमानना का केस दर्ज नहीं किया गया है। इस मामले में पहले ख़बर आई थी कि आस्था खुराना नाम की याचिकाकर्ता की शिकायत पर अवमानना का केस दर्ज किया गया है। लेकिन इन ख़बरों को खारिज किया गया है। क़ानूनी मामलों पर रिपोर्टिंग करने वाली वेबसाइट 'लाइव लॉ' ने ट्वीट किया है।