'हम सामंती युग में नहीं हैं कि राजा जैसा बोले वैसा चले'। सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को यह टिप्पणी उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के एक फ़ैसले पर की है। इसने पुष्कर सिंह धामी के आईएफएस अधिकारी राहुल को राजाजी टाइगर रिजर्व का फील्ड डायरेक्टर नियुक्त करने के फ़ैसले पर कड़ी आपत्ति जताते हुए यह बात कही।
सामंती युग में नहीं हैं कि राजा जैसा बोले वैसा चले: धामी के एक फ़ैसले पर SC
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के एक फ़ैसले पर सुप्रीम कोर्ट ने कड़ी आपत्ति जताई है और उनके रवैये पर कड़ी टिप्पणी की है। जानिए, क्या मामला है और धामी की आलोचना क्यों की।

आईएफ़एस अधिकारी राहुल की नियुक्ति करने के लिए पुष्कर सिंह धामी ने प्रमुख सचिव और वन मंत्री की आपत्तियों को खारिज कर दिया था। द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार वरिष्ठ अधिवक्ता एएनएस नादकर्णी ने कहा कि मुख्यमंत्री केवल एक 'अच्छे अधिकारी' की बलि नहीं चढ़ाना चाहते। इसके बाद तीन न्यायाधीशों की पीठ की अध्यक्षता कर रहे न्यायमूर्ति बी आर गवई ने कहा कि धामी को कम से कम अपने अधिकारियों द्वारा उठाई गई आपत्तियों से असहमति के कारणों को दर्ज करना चाहिए था।