सुप्रीम कोर्ट ने गैंगस्टर से राजनेता बने मुख़्तार अंसारी को पंजाब से उत्तर प्रदेश की जेल में भेजने का आदेश दिया है। इसके लिए पंजाब सरकार को दो हफ़्ते का समय दिया गया है। मुख्तार अंसारी का ट्रायल अब यूपी में ही चलेगा। एक रिपोर्ट के अनुसार, प्रयागराज एमपी एमएलए कोर्ट तय करेगा कि मुख़्तार अंसारी को किस जेल में रखा जाए। मुख्तार अंसारी के लिए कोर्ट का यह फ़ैसला तगड़ा झटका है। वह यूपी भेजे जाने पर अपनी सुरक्षा पर ख़तरा जताते रहे हैं। अंसारी के ख़िलाफ़ 30 से ज़्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं।