वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में पाए गए एक 'शिवलिंग' का अब कार्बन डेटिंग सहित वैज्ञानिक सर्वेक्षण नहीं होगा। सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को वैज्ञानिक सर्वेक्षण की अनुमति देने वाले इलाहाबाद उच्च न्यायालय के आदेश को टाल दिया है।
सुप्रीम कोर्ट ने ज्ञानवापी मस्जिद में 'शिवलिंग' का वैज्ञानिक सर्वेक्षण टाला
- देश
- |
- 19 May, 2023
ज्ञानवापी मस्जिद विवाद मामले में इलाहाबाद हाई कोर्ट ने हाल ही में 'शिवलिंग' के वैज्ञानिक सर्वेक्षण को लेकर अहम फ़ैसला दिया था, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने अब इस पर ताज़ा आदेश दिया है। जानें इसने क्या कहा।

मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति पीएस नरसिम्हा व जे बी पारदीवाला की पीठ एक याचिका पर सुनवाई करते हुए ज्ञानवापी मस्जिद प्रबंधन समिति का प्रतिनिधित्व करने वाले वरिष्ठ अधिवक्ता हुज़ेफ़ा अहमदी की दलीलों को सुनने के बाद फ़ैसला दे रही थी।