कोरोना महामारी से मारे गए लोगों के परिजनों को मुआवजा देने में राज्य सरकारें देरी क्यों कर रही हैं? राज्य इसके लिए कुछ भी कारण बताएँ, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने समय पर मुआवजा देने में विफल रहने के लिए राज्य सरकारों की खिंचाई की है। अदालत ने राज्यों से मुआवजा देने के लिए अपने प्रयास तेज करने को कहा है।
कोरोना मृतकों का मुआवजा देने में देरी क्यों? राज्यों पर बरसा सुप्रीम कोर्ट!
- देश
- |
- 19 Jan, 2022
कोरोना से मारे गए लोगों के परिजनों को मुआवजा क्यों नहीं मिल रहा है? क्या वे दावे नहीं कर पाए रहे हैं और यदि ऐसा है तो क्यों? जानिए सुप्रीम कोर्ट ने राज्यों की खिंचाई क्यों की।

कोर्ट ने यह तब कहा जब वह कोरोना पीड़ित परिवारों की ओर से दायर की गई कई याचिकाओं पर सुनवाई कर रहा था। याचिकाकर्ताओं की शिकायत पर जस्टिस एमआर शाह और संजीव खन्ना की सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने सुनवाई की। मामले में अब 4 फ़रवरी को सुनवाई होगी। इस तारीख़ से पहले राज्यों द्वारा नए हलफनामे दाखिल किए जाने की उम्मीद है।