मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा है कि वह किसान आंदोलन के दौरान इस्तीफा अपनी जेब में रखकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास गए थे और प्रधानमंत्री से कहा था कि उन्हें किसानों की बात मान लेनी चाहिए। राज्यपाल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने काफी वक्त बाद कृषि कानून तो वापस ले लिए थे लेकिन अगर एमएसपी को लागू नहीं किया गया तो एक बार फिर किसानों के साथ बड़ी लड़ाई होगी और वह राज्यपाल का पद छोड़ कर उस लड़ाई में कूद पड़ेंगे।
एमएसपी के मुद्दे पर इस्तीफ़ा देकर लड़ूंगा लड़ाई: मलिक
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
सत्यपाल मलिक किसान आंदोलन के दौरान लगातार बोलते रहे थे और इससे बीजेपी और मोदी सरकार की खासी किरकिरी हुई थी। क्या वह मोदी सरकार के खिलाफ आंदोलन छेड़ेंगे।

मलिक गुरूवार को बुलंदशहर में आयोजित एक कार्यक्रम में बोल रहे थे।
मलिक ने कहा कि किसान आंदोलन के दौरान 700 लोग मारे गए लेकिन किसी ने कुछ नहीं कहा जबकि दिल्ली के नेता अगर कुतिया भी मरती है तो शोक संदेश भेजते हैं।