महाराष्ट्र की सरकार गहरे संकट में है। पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह की 100 करोड़ की वसूली के आरोप के बाद महाराष्ट्र की राजनीति में भूचाल आया है। शरद पवार और उद्धव ठाकरे कटघरे में हैं। बीजेपी हमलावर है। सरकार गिर सकती है, ऐसी भी अटकलें हैं। आशुतोष ने ठाकरे परिवार के क़रीबी और शिवसेना सांसद संजय राउत से बात की। संजय राउत अपने ख़ास अंदाज में बात करते हैं। वह इन दिनों दिल्ली में हैं। संसद सत्र चल रहा है।
बीजेपी से मिल सरकार गिराने में लगे अफसरों का हिसाब होगा: राउत
- देश
- |
- 25 Mar, 2021
महाराष्ट्र की सरकारी गहरे संकट में है। पुलिस कमिश्नर परमवीर सिंह की 100 करोड़ की वसूली के आरोप के बाद महाराष्ट्र की राजनीति में भूचाल आया है। इस पर आशुतोष ने ठाकरे परिवार के क़रीबी और शिवसेना सांसद संजय राउत से बात की।

राउत का कहना है, ‘कुछ पुलिस अफ़सर बीजेपी के साथ मिल कर ठाकरे सरकार को अस्थिर करने की कोशिश कर रहे हैं। ये अफ़सर बीजेपी से मिले हैं।’ पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह के अलावा पूर्व राज्य इंटेलिजेंस प्रमुख रश्मि शुक्ला की एक जाँच रिपोर्ट भी सामने आयी है। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि मुंबई में ट्रांसफ़र पोस्टिंग का एक बड़ा रैकेट चल रहा है। कुछ एजेंटों ने पुलिस के बड़े अफ़सरों के तबादले के लिये उद्धव ठाकरे और शरद पवार तक से संपर्क किया था। यह रिपोर्ट उन्होंने राज्य के पुलिस महानिदेशक को भेजी है। उन्होंने रिपोर्ट को राज्य गृह सचिव को भेज दी। विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने यह रिपोर्ट केंद्रीय गृह सचिव को सौंप दी है और यह आरोप लगाया है कि ठाकरे सरकार में बड़े पैमाने पर पैसे लेकर तबादले किए जा रहे हैं। राउत ने इंटरव्यू में आरोप लगाया है, ‘रश्मि शुक्ला, विधानसभा चुनाव बाद जब सरकार बन रही थी तब विधायकों को बुलाकर बीजेपी को समर्थन देने के लिये दबाव डाल रही थीं।’