कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान ख़ुर्शीद की नई किताब को लेकर विवाद हो गया है। इस किताब में उन्होंने हिंदुत्व की तुलना आतंकवादी तंजीमों आईएसआईएस और बोको हराम से की है। ख़ुर्शीद की किताब का नाम, ‘Sunrise Over Ayodhya: Nationhood in Our Times’ है और इसे बुधवार शाम को रिलीज किया गया है। यह बात उन्होंने किताब के ‘The Saffron Sky’ नाम के चैप्टर में कही है।
ख़ुर्शीद ने हिंदुत्व की तुलना आईएस और बोको हराम से की, विवाद
- देश
- |
- 12 Nov, 2021
पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान ख़ुर्शीद की किताब में हिंदुत्व को लेकर टिप्पणी करने पर बीजेपी ने उन्हें निशाने पर लिया है।

ख़ुर्शीद के बोको हराम और आईएस से हिंदुत्व की तुलना करने पर बीजेपी ने उन्हें निशाने पर लिया है। बीजेपी की आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने कहा है कि ख़ुर्शीद से और क्या उम्मीद की जा सकती है क्योंकि वे ऐसी पार्टी से ताल्लुक रखते हैं जिसने मुसलिम वोट हासिल करने के लिए भगवा आतंकवाद का शब्द गढ़ा। बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने भी सलमान ख़ुर्शीद पर हमला बोला है।
लेकिन पूर्व विदेश मंत्री ख़ुर्शीद का कहना है कि जो लोग हिंदू धर्म या इसलाम को नहीं जानते हैं, वे लोग ही उनकी किताब पर इस तरह की टिप्पणियां कर सकते हैं।