कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान ख़ुर्शीद की नई किताब को लेकर विवाद हो गया है। इस किताब में उन्होंने हिंदुत्व की तुलना आतंकवादी तंजीमों आईएसआईएस और बोको हराम से की है। ख़ुर्शीद की किताब का नाम, ‘Sunrise Over Ayodhya: Nationhood in Our Times’ है और इसे बुधवार शाम को रिलीज किया गया है। यह बात उन्होंने किताब के ‘The Saffron Sky’ नाम के चैप्टर में कही है।