कंगना रनौत ने फिर से विवादित बयान दिया है। इस बार उन्होंने 1947 में देश को मिली आज़ादी को 'भीख' में मिली हुई आज़ादी बताया है। उनके इस बयान की चौतरफ़ा आलोचना तो हो ही रही है, अब बीजेपी नेता वरुण गांधी ने भी उनके लिए कड़ी टिप्पणी की है। उन्होंने कंगना रनौत के बयान वाले वीडियो को साझा करते हुए लिखा है कि इसे 'पागलपन कहा जाए या फिर देशद्रोह'?
कंगना - '2014 से पहले आज़ादी भीख में मिली थी', वरुण बोले- पागलपन या देशद्रोह?
- देश
- |
- 11 Nov, 2021
अजीबोगरीब बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वालीं कंगना रनौत ने आज़ादी और 'भीख' वाला जो बयान दिया है उसके लिए बीजेपी नेता वरुण गांधी ने तीखी आलोचना की है। जानिए, उन्होंने कंगना के बारे में क्या लिखा।

दो दिन पहले ही पद्म श्री अवार्ड से नवाजी गईं कंगना रनौत के ताज़ा बयान को देश के ख़िलाफ़ बताया जा रहा है। उन्होंने यह बयान टाइम्स नाउ न्यूज़ चैनल के एक कार्यक्रम में दिया। उसमें कंगना ने कहा, '...और उन्होंने एक क़ीमत चुकाई... बिल्कुल वो आज़ादी नहीं थी, वो भीख थी। और जो आज़ादी मिली है वो 2014 में मिली है।' कंगना के बयान पर उस कार्यक्रम में शामिल कुछ लोगों द्वारा तालियाँ बजाने की आवाज़ भी आती है। इस पर लोगों ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की। बीजेपी नेता वरुण गांधी ने भी इस पर ट्वीट कर कंगना की आलोचना की।