जम्मू-कश्मीर को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच शुरू हुई तनातनी का असर अब सार्क यानी दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन की बैठक पर भी दिखा है। भारत और पाकिस्तान दोनों ने एक-दूसरे बयानों का बहिष्कार किया। दोनों देशों के विदेश मंत्री उस बैठक में एक साथ मौजूद नहीं थे। बाद में दोनों ने एक-दूसरे की खिंचाई भी की। यह तनातनी संयुक्त राष्ट्र में भारतीय प्रधानमंत्री मोदी और पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान ख़ान के भाषणों से पहले दिखी है। सार्क की यह बैठक संयुक्त राष्ट्र के पास ही एक होटल में हुई है।