पाकिस्तान में होने वाले एससीओ की बैठक के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नहीं, बल्कि विदेश मंत्री एस जयशंकर जाएँगे। जयशंकर 15-16 अक्टूबर को इस्लामाबाद में शंघाई सहयोग संगठन यानी एससीओ की बैठक में भाग लेने के लिए पाकिस्तान की यात्रा करने वाले हैं। विदेश मंत्री की यह यात्रा तब हो रही है, जब दोनों देशों के बीच तनावपूर्ण संबंध रहे हैं।