जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद की बेटी रुबैया सईद ने अपने अपहरणकर्ताओं में से एक शख्स की पहचान अलगाववादी नेता यासीन मलिक के रूप में की है। रुबैया सईद ने यह पहचान टाडा की अदालत में शुक्रवार को की। यासीन मलिक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अदालत में पेश हुए। रुबैया सईद ने तस्वीरों के जरिए भी यासीन मलिक की पहचान की। रुबैया सईद की बहन महबूबा मुफ्ती जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री रही हैं और पीडीपी की प्रमुख हैं।
रुबैया सईद ने कहा- यासीन मलिक ने किया था अपहरण
- देश
- |
- 16 Jul, 2022
रुबैया सईद का अपहरण कब हुआ था और इस मामले में यासीन मलिक के अलावा और कौन-कौन अभियुक्त हैं?

8 दिसंबर, 1989 को रुबैया सईद का उस वक्त अपहरण किया गया था जब वह लाल डेड मेमोरियल हॉस्पिटल से अपने घर लौट रही थीं। उस दौरान वह बस में थीं। उस वक्त मुफ्ती मोहम्मद सईद भारत के गृह मंत्री थे।
रुबैया सईद ने यासीन मलिक के अलावा मोहम्मद जमन मीर, मेहराजुद्दीन शेख और मंजूर अहमद सोफी की पहचान भी की है। अदालत ने इस मामले में सुनवाई के लिए 23 अगस्त की तारीख तय की है।