राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने साफ किया है कि लड़कियों की शादी की उम्र बढ़ाने के मामले में वह केंद्र सरकार के साथ नहीं है। संघ ने कहा है कि ऐसे मामलों को समाज पर छोड़ दिया जाना चाहिए और उसे ही फैसला करने देना चाहिए। माना जा रहा है कि इस मामले में संघ की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की अहमदाबाद में होने जा रही बैठक में चर्चा हो सकती है।