राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा (एबीपीएस) की वार्षिक बैठक कल रविवार 12 मार्च से हरियाणा के समालखा में शुरू हो रही है। यह बैठक 14 मार्च तक चलेगी। लेकिन उससे पहले संघ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक दिल्ली में बुलाई गई है, जिसमें प्रतिनिधि सभा की तीन दिवसीय बैठक में उठने वाले मुद्दों और प्रस्तावों पर विचार होगा। यानी समालखा की तीन दिवसीय मीटिंग और संघ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक का आपस में गहरा संबंध है। लेकिन 2024 के आम चुनाव से पहले हो रही संघ की इस बैठक का विशेष महत्व है।