सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा है कि कांग्रेस जैसे राष्ट्रीय दल की जिम्मेदारी है कि वो क्षेत्रीय पार्टियों को आगे बढ़ाएं। हालांकि कांग्रेस और बीजेपी ने हमेशा क्षेत्रीय दलों का अपमान किया है। लेकिन अब बीजेपी को हराने के लिए कांग्रेस क्षेत्रीय दलों के साथ खड़ी हो, ताकि बीजेपी का मुकाबला किया जा सके। अखिलेश ने आज शनिवार 25 मार्च को यह बयान दिल्ली में दिया। अखिलेश के इस बयान के कई राजनीतिक मतलब लगाए जा रहे हैं। इस बयान को विपक्षी एकता से जोड़कर देखा जा रहा है।