शिवसेना (यूबीटी) यानी उद्धव ठाकरे की पार्टी ने साफ कर दिया है कि वो विपक्ष के साथ शामिल है। विपक्षी दलों का जो भी फैसला होगा, उसका उन्हें समर्थन रहेगा। यूबीटी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने कल सावरकर के मुद्दे पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी को चेतावनी दी थी और शाम को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा बुलाई गई बैठक में उनकी पार्टी का सांसद शामिल नहीं हुआ था लेकिन उद्धव ठाकरे गुट के सांसद संजय राउत ने आज मंगलवार को स्थिति साफ कर दी। हालांकि उद्धव के बयान के बाद सत्ता पक्ष की बांछे खिल गई थीं और वे विपक्षी एकता टूटने का ख्वाब देखने लगे थे।
अटकलों का अंतः शिवसेना (यूबीटी) ने कहा- हम विपक्ष के साथ हैं
- राजनीति
- |
- |
- 28 Mar, 2023

विपक्षी एकता में कथित दरार को लेकर जो भी कयास लगाए जा रहे थे, उसका शिवसेना (यूबीटी) ने आज पटाक्षेप कर दिया। शिवसेना के उद्धव ठाकरे गुट ने कहा कि वो विपक्ष के साथ है।