एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने आज शनिवार 8 अप्रैल को अडानी के समर्थन में फिर बयान दिया। पवार ने आज किसानों के मुद्दों पर चर्चा के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई थी लेकिन प्रेस कॉन्फ्रेंस में अडानी मुद्दे पर ही उनसे सवाल हुए। पवार ने आज कहा कि अडानी मामले में सुप्रीम कोर्ट के पैनल की जांच संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) की जांच से ज्यादा विश्वसनीय लगती है। पवार का आज दोबारा दिया गया बयान, विपक्षी एकता की कोशिशों को झटका देगा। अडानी पर उनके बयान दोहराने के कई राजनीतिक मतलब निकल रहे हैं।
अडानीः क्या इरादा है पवार का, जेपीसी जांच की मांग फिर खारिज की
- राजनीति
- |
- |
- 8 Apr, 2023

एनसीपी चीफ शरद पवार ने आज शनिवार को अडानी मामले में विपक्ष की जेपीसी जांच की मांग खारिज कर दी। आखिर पवार ने कल की बात को आज फिर क्यों दोहराया। इसका क्या मतलब है। जानिए।