हैदराबाद विश्वविद्यालय के 26 वर्षीय छात्र रोहित वेमुला की 17 जनवरी, 2016 को मृत्यु हो गई थी। पिछली बीआरएस सरकार के समय इस मामले की जांच हुई थी, लेकिन उसकी जांच रिपोर्ट अब लोकसभा चुनाव के दौरान सार्वजनिककी गई है। तेलंगाना पुलिस ने रोहित वेमुला को दलित मानने से इनकार कर दिया है। अदालत में सौंपी अपनी रिपोर्ट में पुलिस ने दावा किया है कि वह दलित नहीं थे। अब खुद तेलंगाना के डीजीपी रवि गुप्ता ने इस रिपोर्ट पर शक जताते हुए कहा कि इस मामले की फिर से जांच कराई जाएगी।
रोहित वेमुला मामले में पुलिस रिपोर्ट पर उठे सवाल, डीजीपी ने कहा- फिर से जांच होगी
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
रोहित वेमुला मामले में पुलिस की जांच रिपोर्ट पर तमाम सवाल उठ रहे हैं। सबसे पहले सवाल इसके समय पर है, दूसरा सवाल भाजपा नेताओं, मंत्रियों, एबीवीपी और तेलंगाना के तत्कालीन गवर्नर की भूमिका पर है। हालांकि तेलंगाना के डीजीपी ने कहा इस मामले की फिर से जांच कराई जाएगी। इस बीच पुलिस रिपोर्ट के खिलाफ छात्रों के प्रदर्शन भी हुए हैं। जानिए पूरा मामलाः
