आतंकवादी संगठन जैश-ए-मुहम्मद के बालाकोट स्थित कैंप को ध्वस्त करने के भारत के दावे पर अंतर्राष्ट्रीय न्यूज़ एजेंसी रॉयटर्स ने एक बार फिर सवाल उठाए हैं। रॉयटर्स ने हाई रिज़ाल्यूशन सैटलाइट इमेज जारी कर यह दावा किया है कि जैश-ए-मुहम्मद का मदरसा अभी भी उसी जगह मौजूद है और इसे कोई नुक़सान नहीं पहुँचा है। रॉयटर्स ने दावा किया है कि यह मदरसा पहले जैसी स्थिति में ही है।