'एक देश, एक चुनाव' पर सरकार द्वारा नियुक्त उच्च स्तरीय समिति के प्रमुख और पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने इसके फायदे गिनाए हैं। उन्होंने कहा है कि इससे लोगों का फायदा होगा और यह देश हित में भी है। कोविंद ने कहा कि इस प्रक्रिया में चुनाव में जो पैसे की बचत होगी, उसका इस्तेमाल विकास कार्यों के लिए किया जा सकता है।