एलोपैथिक पद्धति को लेकर दिए गए बयानों को लेकर डॉक्टर्स के निशाने पर आए योग गुरू रामदेव के ख़िलाफ़ विरोध बढ़ता जा रहा है। इस पद्धति से इलाज करने वाले डॉक्टर्स मंगलवार को काला दिन मना रहे हैं। रामदेव का एक वीडियो हाल ही में वायरल हुआ था, जिसमें वह एलोपैथिक पद्धति को दिवालिया साइंस और एलोपैथिक दवाइयों की वजह से लाखों लोगों की मौत हो जाने की बात कह रहे थे।