एलोपैथिक पद्धति को लेकर दिए गए बयानों को लेकर डॉक्टर्स के निशाने पर आए योग गुरू रामदेव के ख़िलाफ़ विरोध बढ़ता जा रहा है। इस पद्धति से इलाज करने वाले डॉक्टर्स मंगलवार को काला दिन मना रहे हैं। रामदेव का एक वीडियो हाल ही में वायरल हुआ था, जिसमें वह एलोपैथिक पद्धति को दिवालिया साइंस और एलोपैथिक दवाइयों की वजह से लाखों लोगों की मौत हो जाने की बात कह रहे थे।
रामदेव के बयानों का विरोध, काला दिन मना रहे एलोपैथिक डॉक्टर्स
- देश
- |
- 1 Jun, 2021
एलोपैथिक पद्धति को लेकर दिए गए बयानों को लेकर डॉक्टर्स के निशाने पर आए योग गुरू रामदेव के ख़िलाफ़ विरोध बढ़ता जा रहा है।

फ़ेडरेशन ऑफ़ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन के आह्वान पर यह विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। फ़ेडरेशन का कहना है कि उसकी ओर से कई बार रामदेव के बयानों के ख़िलाफ़ आपत्ति दर्ज कराई जा चुकी है लेकिन अब तक योग गुरू के ख़िलाफ़ कोई कार्रवाई नहीं की गई है और इस वजह से उन्हें 1 जून को राष्ट्रीय स्तर पर काला दिन मनाने का आह्वान करना पड़ा। हालांकि उन्होंने कहा है कि इससे स्वास्थ्य सेवाओं में किसी भी तरह की बाधा नहीं पैदा होगी।