राम ट्रस्ट के प्रमुख चंपत राय ने कहा, "दोनो परिवार के बुजुर्ग हैं और उनकी उम्र को देखते हुए उन्हें न आने का लालच दिया गया, जिसे दोनों ने स्वीकार कर लिया।" इससे पहले ट्रस्ट ने आम श्रद्धालुओं से भी 22 जनवरी को अयोध्या नहीं आने की अपील की थी, क्योंकि उस दिन वहां वीवीआईपी लोग होंगे। जनता को आने-जाने में परेशानी हो सकती है। जनता के लिए मंदिर 23 जनवरी से खुलेगा।
चंपत राय ने कहा, पूर्व प्रधान मंत्री देवेगौड़ा से मिलने और उन्हें समारोह में आमंत्रित करने के लिए तीन सदस्यीय टीम का गठन किया गया है। यहां बताना जरूरी है कि देवेगौड़ा के मुकाबले आडवाणी और जोशी ज्यादा सक्रिय हैं। देवेगौड़ा पिछले दिनों बीमार पड़ गए थे और उनका चलना-फिरना तक मुश्किल हो गया था।
आध्यात्मिक नेता दलाई लामा, केरल की अम्मा अमृतानंदमयी, योग गुरु रामदेव, सिने स्टार रजनीकांत, अमिताभ बच्चन, माधुरी दीक्षित, अरुण गोविल, फिल्म निर्देशक मधुर भंडारकर और प्रमुख उद्योगपति जैसे मुकेश अंबानी, अनिल अंबानी, प्रसिद्ध चित्रकार वासुदेव कामत, इसरो निदेशक राय ने कहा, नीलेश देसाई और कई अन्य प्रतिष्ठित हस्तियों को समारोह में आमंत्रित किया गया है।
राय ने कहा कि अयोध्या में तीन से अधिक स्थानों पर मेहमानों के ठहरने की उचित व्यवस्था की गई है। इसके अलावा विभिन्न मठों, मंदिरों एवं गृहस्थ परिवारों द्वारा 600 कमरे उपलब्ध कराये गये हैं।
उन्होंने कहा, राम जन्मभूमि परिसर में 'राम कथा कुंज' गलियारा बनाया जाएगा जिसमें भगवान राम के जीवन की 108 घटनाओं को प्रदर्शित करने वाली झांकियां दिखाई जाएंगी।
अपनी राय बतायें