महामहिम राष्ट्रपति का चार दिन का उत्तर प्रदेश का दौरा आज से शुरू हो गया है। बीते तीन महीने में ये उनका दूसरा दौरा है। इससे पहले वे जून में आए थे और अपने गृह नगर कानपुर और राजधानी लखनऊ भी गए थे। उनके आगमन पर प्रशासन की ओर से बड़े स्तर पर तैयारियां की गई हैं। लेकिन एसपी के नेता पवन पांडेय ने इन तैयारियों पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा है कि बीजेपी राष्ट्रपति की यात्रा का राजनीतिकरण कर रही है।