महामहिम राष्ट्रपति का चार दिन का उत्तर प्रदेश का दौरा आज से शुरू हो गया है। बीते तीन महीने में ये उनका दूसरा दौरा है। इससे पहले वे जून में आए थे और अपने गृह नगर कानपुर और राजधानी लखनऊ भी गए थे। उनके आगमन पर प्रशासन की ओर से बड़े स्तर पर तैयारियां की गई हैं। लेकिन एसपी के नेता पवन पांडेय ने इन तैयारियों पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा है कि बीजेपी राष्ट्रपति की यात्रा का राजनीतिकरण कर रही है।
राष्ट्रपति का अयोध्या दौरा: ...जैसे बीजेपी के किसी बड़े नेता की यात्रा हो- एसपी
- देश
- |
- 26 Aug, 2021
एसपी के नेता पवन पांडेय ने इन तैयारियों पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा है कि बीजेपी राष्ट्रपति की यात्रा का राजनीतिकरण कर रही है।

पांडे ने कहा, “मैं यह साफ करना चाहता हूं कि राष्ट्रपति जहां जाना चाहें जा सकते हैं लेकिन बीजेपी इससे राजनीतिक फ़ायदा उठाने की कोशिश कर रही है।”
अखिलेश यादव के क़रीबी माने जाने वाले पांडेय ने कहा, “मुझे यह कहने में कोई हिचक नहीं है कि ऐसा बिलकुल नहीं लगता कि यह भारत के राष्ट्रपति का दौरा है बल्कि ऐसा लगता है कि बीजेपी के किसी बड़े नेता का दौरा है।”