राम मंदिर मुद्दे पर बीजेपी और बाकी विपक्ष के बीच फिर से तलवारें खिंच रही हैं। केंद्रीय मंत्री अमित शाह के मंदिर मुद्दे पर बयान के बाद कांग्रेस और आरजेडी के नेता इस पर बयान देते नजर आए। इससे बीजेपी को राम मंदिर मुद्दे को लेकर विपक्ष पर हमला करने का मौका मिल रहा है।
राम मंदिर पर क्या विपक्ष बीजेपी को खेलने का 'मौका' दे रहा है?
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने राम मंदिर खोलने की अभी सिर्फ तारीख घोषित की है। लेकिन विपक्ष इस मुद्दे पर फौरन हमलावर हो गया। बीजेपी खुश है। अब इसी पर बहस का रुख भी मुड़ रहा है। इस घटनाक्रम का विश्लेषण यही बताता है कि विपक्ष बीजेपी को इस मुद्दे पर खेलने का मौका खुद दे रहा है।
