अयोध्या में रामजन्म भूमि पर मंदिर निर्माण के लिए ख़रीदी गई ज़मीन में कथित धांधली के आरोपों को राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने भले ही खारिज कर दिया हो, लेकिन रामलला विराजमान और हुनुमान गढ़ी के मुख्य पुजारियों ने इस मामले में जाँच की मांग की है। इस पूरे मामले पर प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने जाँच पर जोर दिया। ज़मीन की खरीद में कथित भ्रष्टाचार का आरोप लगाए जाने के बाद इस मामले में विवाद खड़ा हो गया है।