लद्दाख के गलवान इलाक़े में भारतीय और चीनी सेना के बीच हिंसक झड़प में जवानों के शहीद होने पर आज पहली बार बयान आया है। उन्होंने कहा है कि जवानों की शहादत दुखद और पीड़ादायक है। उन्होंने कहा कि उनके बलिदान को याद रखा जाएगा। इस घटना के बाद से ही सोशल मीडिया पर लोग इसके लिए आलोचना कर रहे हैं कि प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री सहित तमाम मंत्री की ओर से कोई प्रतिक्रिया क्यों नहीं आई। यह आरोप लगाकर भी मंत्रियों की आलोचना की जा रही है कि चीन से लगी सीमा पर वास्तविक स्थिति देश को नहीं बताई जा रही है। आज सुबह ही कांग्रेस नेता राहुल गाँधी ने भी इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी की आलोचना की है।