रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि सावरकर ने अंग्रेजों से माफ़ी महात्मा गांधी के कहने पर मांगी थी। उन्होंने कहा कि राष्ट्र निर्माण में सावरकर के योगदान को अनदेखा करने की हरक़त को कभी भी माफ नहीं किया जा सकता। संघ से चलकर बीजेपी में आने वाले और पार्टी में लंबा सफर तय करने वाले राजनाथ ने कहा कि सावरकर भारतीय इतिहास के महानायक थे, हैं और रहेंगे।
महात्मा गांधी के कहने पर सावरकर ने दायर की थी दया याचिका: राजनाथ सिंह
- देश
- |
- 13 Oct, 2021
बीजेपी और संघ जहां सावरकर को वीर, देशभक्त और क्रांतिकारी बताते हैं, वहीं कांग्रेस का कहना है कि सावरकर ने अंग्रेजों से रिहाई की भीख मांगी थी और जेल से आज़ादी के बदले अंग्रेजों की ग़ुलामी स्वीकार की थी।

मंगलवार को नई दिल्ली में सावरकर के जीवन पर वरिष्ठ पत्रकार उदय माहूरकर एवं चिरायु पंडित के द्वारा लिखी पुस्तक के विमोचन समारोह में रक्षा मंत्री ने यह बातें कहीं। किताब का नाम ‘वीर सावरकर- वह आदमी जो विभाजन को रोक सकता था’ है।
सावरकर को लेकर दक्षिणपंथी इतिहासकारों और स्वतंत्र और वामपंथी इतिहासकारों के बीच घमासान होता रहा है।