राजस्थान सरकार के बर्खास्त मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने बुधवार को एक प्रेस कान्फ्रेंस कर राज्य में राजनैतिक भूचाल लाने वाली लाल डायरी के कथित तौर पर तीन पन्ने सार्वजनिक कर दिए हैं। जयपुर में हुई इस प्रेस कान्फ्रेंस में गुढ़ा ने दावा किया है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के करीबी और राजस्थान पर्यटन विकास निगम के चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ ने इन पन्नों में मुख्यमंत्री के बेटे और राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव भवानी सामोता सहित अन्य लोगों के बीच लेन-देन का जिक्र किया है।