दो दिन पहले रेलवे ने एक जून से जिन ट्रेनों को चलाने की घोषणा की थी उनकी बुकिंग आज से ही सुबह दस बजे शुरू हो जाएगी। बुकिंग सिर्फ़ ऑनलाइन ही आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर या मोबाइल ऐप पर की जा सकेगी। ट्रेन खुलने से दो घंटे पहले तक बुकिंग की जा सकती है और ट्रेन खुलने से अधिकतम 30 दिन पहले एडवांस में बुकिंग की जा सकती है। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने भी इसको लेकर ट्वीट किया है।