दो दिन पहले रेलवे ने एक जून से जिन ट्रेनों को चलाने की घोषणा की थी उनकी बुकिंग आज से ही सुबह दस बजे शुरू हो जाएगी। बुकिंग सिर्फ़ ऑनलाइन ही आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर या मोबाइल ऐप पर की जा सकेगी। ट्रेन खुलने से दो घंटे पहले तक बुकिंग की जा सकती है और ट्रेन खुलने से अधिकतम 30 दिन पहले एडवांस में बुकिंग की जा सकती है। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने भी इसको लेकर ट्वीट किया है।
एक जून से चलने वाली ट्रेनों के लिए ऑनलाइन बुकिंग आज से
- देश
- |
- 21 May, 2020
दो दिन पहले रेलवे ने एक जून से जिन ट्रेनों को चलाने की घोषणा की थी उनकी बुकिंग आज से ही कुछ देर में शुरू हो जाएगी। बुकिंग सिर्फ़ ऑनलाइन ही आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर या मोबाइल ऐप पर की जा सकेगी।

रेल मंत्री के ट्वीट के साथ ही रेलवे ने इस संबंध में विस्तृत सूचना जारी की है। इसमें कहा गया है कि इन ट्रेनों में आरएसी और वेटलिस्टेड टिकट की बुकिंग की सुविधा भी होगी। लेकिन चार्ट तैयार होने पर जिनका टिकट वेटलिस्ट में रह जाएगा उनका टिकट रद्द होगा और उनको जाने की अनुमति नहीं होगी। आरएसी में आए यात्रियों को एक सीट को दो यात्रियों को शेयर करना होगा। सोशल डिस्टेंसिंग और दूसरे एहतियात को पहले की तरह ही यात्रियों को मानना होगा। ट्रेन खुलने से डेढ़ घंटे पहले यात्रियों को स्टेशन पहुँचना होगा।