रेल मंत्रालय ने स्पेशल राजधानी ट्रेनों पर यात्रियों के लिए आरोग्य सेतु ऐप को ज़रूरी कर दिया है। रेल मंत्रालय ने इसको लेकर एक ट्वीट कर जानकारी दी है। इससे पहले जब ट्रेन चलाने की घोषणा की गई थी तब इसको लेकर कुछ नहीं कहा गया था, लेकिन अब यह फ़ैसला लिया गया है। आज शाम चार बजे से स्पेशल राजधानी ट्रेनें चलने लगेंगी। दो दिन पहले ही घोषणा की गई थी कि ऐसी 15 ट्रेनें दिल्ली से चलाई जाएँगी।