कांग्रेस ने आरोप लगाया कि नीट पर बहस नहीं होने देने के लिए नेता विपक्ष राहुल गांधी का माइक शुक्रवार को लोकसभा में बंद कर दिया गया। कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने दावा किया कि विपक्ष के नेता (एलओपी) राहुल गांधी का माइक्रोफोन बंद होने के बाद सदन में हंगामा हुआ। बाद में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने अलग से युवकों के नाम वीडियो बयान जारी कर आरोप लगाया कि पीएम मोदी के इशारे पर उन्हें और विपक्ष को संसद में बोलने नहीं दिया जा रहा है।
राहुल का नीट पर बड़ा बयान- मोदी के इशारे पर हमें बोलने नहीं दिया जा रहा
- देश
- |
- |
- 28 Jun, 2024
नीट में धांधली के खिलाफ संसद में बहस नहीं होने पाई। राहुल गांधी का माइक बंद कर दिया गया। उसके बाद राहुल ने एक वीडियो बयान जारी कर सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाया कि मोदी के इशारे पर उन्हें और विपक्ष को बोलने नहीं दिया जा रहा है। इस सारे मामले में लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला की भी चर्चा है जो विपक्ष के हर सांसद को बैठने के लिए बोल देते हैं। कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा के खिलाफ स्पीकर के बर्ताव की पूरे देश में चर्चा है। जानिए आज का घटनाक्रमः
