राहुल गांधी की "शक्ति के खिलाफ लड़ाई" वाली टिप्पणी पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बुधवार को कांग्रेस नेता के खिलाफ भारत के चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई। केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने राहुल गांधी की टिप्पणियों को हूबहू पढ़ा और चुनाव आयोग में शिकायत दी।
राहुल की शक्तिः भाजपा ने ECI में शिकायत की, मोदी की शिकायतों का क्या हुआ?
- देश
- |
- |
- 20 Mar, 2024
पीएम मोदी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बीच शक्ति पर बयानबाजी का मामला सुप्रीम कोर्ट में पहुंच गया है। राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर उनकी 'शक्ति' टिप्पणी को तोड़-मरोड़ कर पेश करने का आरोप लगाया था। लेकिन भाजपा ने उल्टा राहुल के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत कर दी। हालांकि पीएम मोदी के खिलाफ भी शिकायतें आयोग में पहुंचीं लेकिन उनका संज्ञान तक नहीं लिया गया।
