सूरत कोर्ट का फैसला आने के बाद कांग्रेस ने अपने नेता राहुल गांधी को तरह-तरह से घेरे जाने पर कड़ा बयान दिया है। कांग्रेस पार्टी ने अपने आधिकारिक बयान में कहा है कि  सबको पता है राहुल गांधी जी तानाशाह के खिलाफ आवाज़ बुलंद कर रहे हैं। गलत को गलत कहने का साहस दिखा रहे हैं। इस साहस से तानाशाह घबराया हुआ है। कभी ईडी, कभी पुलिस, कभी केस, कभी सजा से डराने में जुटा है। राहुल गांधी जी इस मामले में न्यायसंगत अपील दायर करेंगे। हम लड़ेंगे और जीतेंगे।