कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार 22 जनवरी को आरोप लगाया कि असम में अधिकारियों ने उन्हें नगांव में 15वीं शताब्दी के असमिया संत और विद्वान श्रीमंत शंकरदेव के जन्मस्थान बताद्रवा सत्र मंदिर में जाने से रोक दिया है।
राहुल ने अपने ऊपर लगाए गए प्रतिबंधों पर सवाल उठाते हुए कहा, "हम मंदिर जाना चाहते हैं। मैंने क्या अपराध किया है कि मैं मंदिर नहीं जा सकता?"
उन्होंने कहा, "हम कोई समस्या पैदा नहीं करना चाहते, हम बस मंदिर में प्रार्थना करना चाहते हैं।" रोके जाने का विरोध करने के लिए मंदिर के सामने ही राहुल गांधी धरने पर बैठ गए। उनके साथ चल रहे सैकड़ों यात्री और कांग्रेस कार्यकर्ता भी जमीन पर बैठ गए। इस रिपोर्ट को लिखे जाने तक राहुल का धरना जारी था।
असम के मंदिर में राहुल गांधी को आने से रोका गया, धरने पर बैठे
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
राहुल गांधी को असम के मंदिर में जाने से जब रोका गया तो उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा, "हम मंदिर जाना चाहते हैं। मैंने क्या अपराध किया है कि मैं मंदिर नहीं जा सकता?" जानिए क्या हुआः
